क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय

Krantisurya Tantya Bhil University

Khargone - 451001, Madhya Pradesh

Governor Message

मंगुभाई पटेल
श्री मंगुभाई पटेल
महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति मध्य प्रदेश
शुभकामना संदेश

हर्ष का विषय है कि क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन (मध्यप्रदेश) द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट की लॉचिंग की जा रही है।

वर्तमान पीढ़ी में आत्म गौरव के भाव को मजबूत बनाने और राष्ट्रीयता के प्रसार के लिए शिक्षा सबसे सशक्त माध्यम है । शिक्षा हमारे गौरवशाली अतीत और जन नायकों के बलिदान से परिचित कराती है । महान परंपरा से वर्तमान और भावी पीढ़ी को परिचित कराना शिक्षण संस्थानों की महती ज़िम्मेदारी है । गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के प्रोत्साहन की दिशा में अधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण, विद्यार्थियों के साथ आमजन के लिए भी उपयोगी होगा । डिजिटल इंडिया से डेवलप्ड इंडिया के निर्माण का सार्थक प्रयास होगा।

आशा है, अधिकारिक वेबसाइट संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करने में सफल होगी।

Visitor Counter
050020
Last Updated
13-10-2025